रामचंद्र पटेल अरबी की खेती कर कमातें हैं लाखों

27 Jan 2021 | Successful Farmer
रामचंद्र पटेल अरबी की खेती कर कमातें हैं लाखों

इस तरह किया खेती का सफर शुरू-

रामचंद्र का कहना हैं कि पहले उनके पिताजी परंपरागत खेती करते थे तब वे सोचते थे कुछ नई खेती की जाए ताकि अच्छा मुनाफा हो सकें। इसी दौरान उन्हें उनके मामा ने अरबी की खेती करने की सलाह दी। उस समय सबसे पहले उन्होंने एक बोरी अरबी लगाई। जब एक बोरी अरबी लगाई तो लोगों ने कहा कि यहां अरबी की खेती संभव नहीं हैं। वे बताते हैं कि उन्होंने उस समय उन लोगों की बात नहीं मानी और अरबी लगा दी। इसके बाद मुझे लगभग 40 बोरी अरबी का उत्पादन हुआ। जिससे मुझे यह विश्वास हो गया कि अरबी की खेती अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

रामचंद्र पटेल अरबी की खेती कर कमातें हैं लाखों_4439


3 हजार बोरी का उत्पादन

उन्होंने बताया कि आज वे लगभग 20 एकड़ जमीन में अरबी की खेती करते हैं। पिछले साल उन्होंने लगभग 3 हजार बोरी अरबी का उत्पादन किया था। जिससे उन्हें लगभग 60 लाख रुपये की कमाई हुई थीं। अपनी फसल को बेचने के सवाल पर वे कहते हैं उन्हें फसल को बेचने में कोई परेशानी नहीं आती है। उनका प्रोडक्शन राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक जाता है। वहीं इंदौर समेत अन्य शहरों के व्यापारी खेती से ही अरबी ले जाते हैं। वहीं आए दिन उनसे नए व्यापारी संपर्क करते रहते हैं।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About