लाखों कमा रहा है जहर का कारोबार करने से ये शख्स

31 Dec 2020 | others
लाखों कमा रहा है जहर का कारोबार करने से ये शख्स

बता दें कि इस अजीबोगरीब शौक को पालने वाले हम्दी पुरातत्व में स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन उन्हें मिस्र के विशाल रेगिस्तान और तटों में बिच्छू के शिकार का काफी शौक था। ऐसे में उन्होंने पढ़ाई को छोड़ अपना पैशन पूरा करने का सपना देखा और आज वह जहर का व्यापार कर मिस्र के सबसे अमीर शख्स में से एक है।

हम्दी ने अलग-अलग प्रजाति के 80,000 हजार से भी ज्यादा बिच्छू और सांप पाल रखे हैं। इन सांप और बिच्छुओं से जहर निकालकर दवा बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया जाता है।

लाखों कमा रहा है जहर का कारोबार करने से ये शख्स_4471


बिच्छुओं का जहर निकालने के लिए यूवी लाइट (अल्ट्रावॉयलेट लाइट) की मदद से हल्का सा इलेक्ट्रिक शॉक दिया जाता है। इलेक्ट्रिक शॉक लगते ही बिच्छुओं का जहर बाहर आ जाता है और उसे स्टोर कर लिया जाता है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिच्छू के एक ग्राम जहर से करीब 20,000 से 50,000 तक एंटीवेनोम (विषरोधक) डोज बनाए जा सकते हैं।

मोहम्मद हम्दी बोष्टा बिच्छुओं के जहर को यूरोप और अमेरिका में सप्लाई करते हैं। यहां  की दवा निर्माता कंपनियां इसका इस्तेमाल एंटीवेनम डोज और हाइपरटेंशन जैसी तमाम बीमारियों की दवाइयां बनाने में करती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बिच्छू का एक ग्राम जहर बेचने पर उन्हें 10 हजार यूएस डॉलर यानी करीब 7 लाख रुपए मिलते हैं।


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About