वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए विकसित किए सस्ते टीके

21 Apr 2021 | others
वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए विकसित किए सस्ते टीके

जानें, किन-किन बीमारियों से पशुओं की सुरक्षा करेंगे ये वैक्सीन:-

पशुओं को बीमारियों व रोगों से बचाने के लिए समय-समय पर दवाइयां या टीके लगाये जाते हैं, लेकिन ये टीके अधिक महंगे होने के कारण हर कोई इसे अपने पालतू पशुओं को नहीं लगवा पाता है। इसे देखते हुए वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए सस्ते टीके विकसित करने में सफलता हासिल की है। हाल ही में आईसीएआर-आईवीआरआई ने पशुओं के लिए सस्ते वैक्सीन विकसित किए हैं। 


वैक्सीन टेक्नोलॉजी हस्तांतरित:-

आईसीएआर-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, बरेली, उत्तर प्रदेश ने पिछले दिनों आयोजित एक समारोह में एग्रीनोवेट इंडिया लिमिटेड के माध्यम से मैसर्स हेस्टर बायोसाइंसेस को सीएसएफ और भेड़ पॉक्स वैक्सीन टेक्नोलॉजी हस्तांतरित किए हैं। समारोह में मौजूद डॉ. भूपेंद्र नाथ त्रिपाठी, उप महानिदेशक (पशु विज्ञान), आईसीएआर ने टीकों को पशुपालकों की बड़ी समस्या का समाधान माना। उन्होंने कहा कि टीके का व्यावसायीकरण आईसीएआर-आईवीआरआई के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सस्ती कीमतों पर उपलब्ध, टीकों का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा सकता है। डॉ. प्रवीण मलिक, पशुपालन आयुक्त, पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार ने प्रौद्योगिकी को बढ़ाने और बाजारों में इसे सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About