संगीत से बड़ा कर रहे पौधों को

05 Sep 2022 | others
संगीत से बड़ा कर रहे पौधों को

हाल में ही मनोरंजन के मित्र, अरविन्द रंजन जो फिल्मों में जूनियर डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं,  उन्होंने इस टेरेस गार्डन में एक वेब सीरीज़ की शूटिंग भी की है। उनके 1200 स्क्वायर फ़ीट के इस टेरेस गार्डन में आपको हज़ारों पौधे देखने को मिलेंगे,  जिन्हें मनोरंजन ने बेहद ही सुन्दर ढंग से सजाकर रखा है। बचपन से ही अपने माता-पिता को गार्डनिंग करता देख, उनके मन में भी पेड़-पौधों के प्रति काफ़ी  प्यार है।

संगीत से बड़ा कर रहे पौधों को_8658


मनोरंजन  ने पढ़ाई भी बॉटनी विषय के साथ ही की है। 1980 के दौर में उनकी बैंक में नौकरी लग गई, जिसके बाद वह काम में इतने मसरूफ़  हो गए कि ज़्यादा  समय गार्डनिंग को नहीं दे पाते थे। इसके बावजूद, उन्होंने पौधे लगाना और समय-समय पर उनपर ध्यान देना   नहीं छोड़ा। 

वह बताते हैं, “मैं अपने घर में पीपल, बरगद , नीम आदि के बोनसाई, सालों से तैयार कर रहा हूँ। इसके अलावा, मेरे टेरेस गार्डन में लगे फलों के कुछ पेड़ भी सालों पुराने हैं।”

फूलो फलो की वेबसाइट:

विगत 1 माह पहले अपने पुत्र के सुझाव पर मनोरंजन सहाय एक वेबसाइड के माध्यम से लोगों की मांग को पूरा कर रहे हैं। एक माह में लगभग 300 से ज्यादा पौधे कई राज्यों में भेज चुके हैं। जो लोग फूलो फलो वेबसाइट पर ऑनलाइन पेड़ पौधा मंगाते हैं उनको कुरियर द्वारा प्लांट भेजा जाता है। मनोरंजन सहाय ने बताया कि एक पौधे को नेपाल भी भेजा गया है। लेकिन अभी देश में ही सप्लाई करते हैं। विदेश में कुरियर सेवा के दरमियान ज्यादा समय लगता है जिस कारण से पेड़ पौधा सूख जाता है इसलिए सिर्फ देश में ही इसकी डिलीवरी दी जा रही है जिससे अच्छी खासी आय भी प्राप्त हो रही है।

बैंक की नौकरी करते हुए मनोरंजन का ट्रांसफर जिस भी ब्रांच या शहर में हुआ, वहां वह पेड़-पौधे लगाते रहते थे। वह बताते हैं, “मैंने जहां भी काम किया वहां नीम, बरगद और पीपल के पेड़ ज़रूर  लगाए। आज भी कभी किसी पुराने ऑफिस में अपना लगाया पेड़ देखकर मुझे बहुत  ख़ुशी मिलती है।”

उनके टेरेस गार्डन में आम, चीकू, अंगूर, अनार, अमरूद, सहतूत, बादाम, अखरोट, नींबू जैसे फलों के दो-दो पेड़ लगे हुए हैं।  शुरुआत में मनोरंजन ने ऐसे पौधे लगाए , जिनकी उन्हें ज़्यादा  देखभाल न करनी पड़े, क्योंकि बैंक की नौकरी से समय निकालकर बागवानी करना काफ़ी मुश्किल होता था। उस दौरान उनकी पत्नी, पौधों का ध्यान रखती थीं।  

उनका मानना है कि थकान भरे दिन के बाद, ये टेरेस गार्डन आपको ताज़गी देता है, इसलिए उन्होंने अपने घर की छत पर हमेशा से पेड़-पौधे लगाकर रखे।  साल 2017  में रिटायर होने के बाद, मनोरंजन ने अपना पूरा समय सिर्फ़ गार्डनिंग करके बिताने का फैसला किया।  

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About