हाईटेक ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही लोगों को पसंद

02 Sep 2024 | others
हाईटेक ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही लोगों को पसंद

भारत की इस इंजीनियर जेनरेशन ने कर दिया कमाल, बना डाला एक ऐसा ई रिक्शा जिसमें सीसीटीवी कैमरे से लेकर लाइव लोकेशन तक ट्रैक कर सकते हैं, जो नॉर्मल ई रिक्शा से भी सस्ता, कम वजनी और बेहद शानदार कॉन्सेप्ट के साथ डेवल्प किया गया है। आये जानते हैं प्रशांत जी से इसकी संपूर्ण टेक्नोलॉजी और अन्य फंक्शंस के बारे में।

हाईटेक ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही लोगों को पसंद_8021


अनोखी बनावट: 

बहुत ही सुंदर और यूनिक दिखने वाला यह रिक्शा बैटरी से चलने के साथ-साथ पैंडल से भी चलता है। हैंडल के पास डिजिटल टैबलेट मीटर लगा है, जिसमें इसकी सारी डिटेल इंडेक्स होती रहती है। इसमें लगा सीसीटीवी कैमरा 3 दिन तक की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखता है, जो एक ऐप के माध्यम से चलता है। इससे अलग इसमें जीपीएस सिस्टम लोकेशन ट्रेस कर रिक्शा कहां पर है, कौन चला रहा है, कितनी देर में आ आएगा, पूरे दिन में कितनी चली है जैसी संबंधित जानकारी देता हैं। 

हाईटेक ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही लोगों को पसंद_8021


इसमें 24 इंच का टायर आगे तथा 18 इंच के दो टायर पीछे लगे हुए हैं। मोटरसाइकिल की सीट बनने वाले कपड़े से ई रिक्शा की छत और साइड कवर की गई है। इसमें सिंगल फेस लिथियम फास्फेट बैट्री लगाई गई है, जो 3 घंटे चार्ज होकर 70 से 80 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। यह 100 किलो वजनी ई-रिक्शा एक अनोखे ढंग से बनाया गया है। वास्तव में जब आम रिक्शे, ठेले या साइकिल को चलते हैं तो वह एक तरफ को खींचता है, क्योंकि उसे सेंटर ऑफ ग्रेविटी मेंटेन करना होता है; परंतु इसमें उपयोग ड्रिफ्ट खिंचाव को बहुत कम कर देते हैं, क्योंकि इन्होंने इसमें एक विशेष प्रकार का डिफरेंशियल लगाया है, जिससे फायदा यह है कि इसका पेंडल बहुत इजी और आराम से चलाने पर भी कार्य करता है, उसी के साथ बैटरी भी कम लोड के साथ इसे खींच सकती है।

हाईटेक ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही लोगों को पसंद_8021


स्कूटी वाली साइकिल: 

बेहद डिमांड में रहने वाला यह प्रोडक्ट जो साइकिल और स्कूटी के बीच का क्रॉस है। इसका वजन मात्र 25 किलो है। इसे साइकिल जैसी दिखने वाली हाईटेक स्कूटी भी कह सकते है। जिसमें बैटरी डिस्चार्ज हो जाने पर पेंडल से चलाने की सुविधा भी है। हेडलाइट और पीछे भी सुंदर लाइटों से लैस है यह साइकिल। हैंडल पर  लगे डिजिटल मीटर में बैटरी क्षमता सहित आदि चीजे दर्शाती रहती है। इस पर दो व्यक्ति आसानी से बैठ सकते हैं तथा यह 120 किलो वजन को 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से रोड पर दौड़ती है।

हाईटेक ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही लोगों को पसंद_8021

दो वेरिएंट में उपलब्ध यह इलेक्ट्रिक साइकिल 30 से 40 किलोमीटर तथा दूसरी 70 से 80 किलोमीटर एक बार चार्ज करने पर चलती है।  क्योंकि यह शानदार ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक साइकिल, बैटरी और मोटर की मदद से चलती है, इसलिए इनका कोई लाइसेंस वगैरह भी लेना नहीं पड़ता। 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आसानी से रोड पर चला सकते हैं। आमतौर पर इनकी कीमत 30 से 50000 रुपए तक होती है। तो दोस्तों अपने जाना इस हाईटेक जमाने में टेक्नोलॉजी से भरी साइकिल और ई-रिक्शा के बारे में। ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ धन्यवाद॥




Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About