हाईटेक किताब और कमाल के गेजेट्स


वास्तव में टेक्नोलॉजी हमारा काम सरल और रोचक ढंग से तो करती ही है; परंतु जब यह रोजमर्रा के छोटे-छोटे उपकरणों में भी अपना चमत्कार दिखाने लगे, तो मानव जीवन में एक क्रांति सी आ जाती है। छोटे बच्चों को पढ़ाने की रोचक पुस्तकों से लेकर गर्मी से निजात पाने वाले पोर्टेबल फैन, घर को सुंदर बनाने वाले एस्ट्रोनॉट रोबोट, छोटे पोर्टेबल कूलर, नैक-बैंड फैन, बहुउपयोगी टॉर्च तथा और भी बहुत सारे जादुई गेजेट्स, जिनको पाकर लोग बहुत ही सुखद और पावरफुल महसूस करते हैं। आये जानते हैं एक ऐसे शोरूम के बारे में जिसके अंदर यह सभी जादुई गैजेट उपलब्ध है।
जादुई इंटेलिजेंट बुक:
वास्तव में यह एक ऐसी बुक जो हर छोटे बच्चों के पास हो, तो उसे अक्षरों का ज्ञान बहुत ही जल्दी हो जाए। यह हाईटेक बुक बंद होने पर सूटकेस की तरह भी कैरी कर सकते है। यह सेल के द्वारा चलती है। इसमें खास बात यह है, कि इसको ओपन करने पर A B C D अल्फाबेट को टच करते ही वह A की साउंड निकलता है। यदि H को टच करें, तो H साउंड के साथ H फॉर हॉर्स और घोड़े के हिनहिनाने की आवाज भी आती है। इसी के साथ इस बुक में वॉल्यूम को कम-ज्यादा करने की फैसिलिटी भी है। मैथ में काउंटिंग और हिंदी वर्णमाला से युक्त, यह इंटेलिजेंट लर्निंग बुक वास्तव में बच्चों के लिए काफी उपयोगी है।
नैक-बैंड फैन:
हेडफोन की बनावट में ऐसा फैन जिस पर इयर स्पीकर की जगह, दोनों तरफ फैन लगे हुए हैं। वह फैन इतने फास्टली चलते हैं, कि ब्लेड भी नहीं दिखाई देते। और इस फैन को गर्दन में पहनते हैं, जिससे फैन पूरी बॉडी पर ठंडी-ठंडी हवा देते हैं। यह गैजेट घर में रहते समय, ट्रैवलिंग या वॉकिंग करते समय काफी उपयोगी है। यह चार्जेबल है तथा चार्ज होने के बाद तीन से चार घटें तक चलता है।
जादूई एस्ट्रोनॉट:
यह एस्ट्रोनॉट के रूप में एक ऐसा रोबोट, जो बहुत ही आकर्षक लाइट छोड़ता है। इसका फेस छत या किसी वॉल की तरफ करने से, इसमें ऐसी रोशनी निकलती है, जो ब्रह्मांड तथा आकाशगंगाओं को दीवार पर उकेर देती है। जो वास्तव में ऐसी अनुभूति कराता है जैसे हम अंतरिक्ष में खड़े हो।

फोल्डेबल कूलिंग फैन तथा कूलर:
गर्मियों के मौसम में सबसे उपयोगी ऐसा छोटा-सा चार्जेबल फैन, जिसे फोल्ड कर आप पॉकेट में भी रख सकते हैं तथा ये हवा भी बहुत ठंडी देता है। यह एक बार चार्ज होने के उपरांत 3 से 4 घंटे चलता हैं। ऑन-ऑफ तथा स्पीड कम-ज्यादा करने की फैसिलिटी भी है। इसी के साथ ऐसा ही छोटा-सा पोर्टेबल कूलर भी उपलब्ध है, जिसमें हवा की डायरेक्शन भी चेंज कर सकते हैं तथा कूलर में नीचे आइस क्यूब या पानी रखने से हवा और ज्यादा ठंडी आती है।
बहुउपयोगी टॉर्च:
एक ऐसी हैमर टॉर्च जो पांच कार्य कर सकती है। प्रीमियम क्वालिटी की लाइट प्रदान करने के साथ-साथ, यह चाकू तथा बैटरी बैकअप का कार्य भी करती है, जिसमें दो यूएसबी पोर्ट उपलब्ध है। इसके अलावा है एक ऐसी जादूई टॉर्च जिसमें यदि कोई डिजाइनेबल फोटो फिल्म लगाकर टॉर्च ऑन करें, तो उस फिल्म का छायाचित्र दीवार पर उभर कर आता है, जो देखने में बहुत ही शानदार प्रतीत होता है।
इन्हीं के साथ अन्य गैजेट्स में जूस-मिक्सर बोतल की भी बहुत सारी वैरायटी है, जो चार्जेबल और डायरेक्ट प्लगिंग में उपलब्ध है। यदि कोई पाठक ऐसे शानदार आइटम्स प्राप्त या अन्य जानकारी लेना चाहे तो इनका पता लक्ष्मी नगर, दिल्ली तथा मोबाइल 9355 132132 पर संपर्क कर सकता है। ऐसे ही क्रिएटिव जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ धन्यवाद।
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About