1 मिर्च करेगी अब महिलाओ की सुरक्षा


क्या है भूत झोलकिया मिर्च:-
जी हाँ भूत झोलकिया, नाम सुनकर आप सोच रहें होंगे की ये किसी बॉलीवुड फिल्म का नाम तो नहीं है। दरअसल ये नाम है दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का, जो सिर्फ एक मिर्च ही नहीं बल्कि महिलाओ के लिए हतियार है, जिससे वो खुद की रक्षा कर सकेंगी। यह मिर्च इतनी ज़्यादा तीखी है की कोई इसे ज़रा सा भी चख ले तो अजीबो ग़रीब हरकते करने लगता है।
यह मिर्च साधारण मिर्च की तुलना में 400 गुना ज़्यादा तीखी है। कई लोगो ने इसे खाने का चॅलेंज भी स्वीकार किया लेकिन इसके खाने के बाद उनकी हालत बेहद खराब हो गयी। नेट पर दिखाई गयी कुछ वीडियोज में इसे खाने वाले लोगो ने कहा की वो अब मर ही जाएँगे। इतना ही नहीं यह मिर्च तीखी होने के साथ साथ लाभकारी भीं है। यह भारत के उत्तरी पश्चिम क्षेत्र में बहुत मात्रा में पाई जाती है।इसका इस्तेमाल सुरक्षा सयंत्रों, हेल्थ रिलेटेड उत्पादों एवं दवाइयों के निर्माण में भी किया जाता है। ये आपकी सुरक्षा के साथ साथ आपकी स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता भी करते हैं।
महिलाओ की सुरक्षा में होगा इसका प्रयोग:-
एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने इस अनुसंधान के बारे में बताते हुए कहा कि देश में यौन हिंसा के बढ़ते मामले पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए चुनौती बन चुकी है।ऐसी वारदातों से निपटने के लिए महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना बहुत जरूरी है। इसके लिए उन्हें ऐसी चीजें उपलब्ध होनी चाहिए, जिसका इस्तेमाल वह अपनी सुरक्षा में कर सकें। भूत झोलकिया मिर्च से बना स्प्रे काफी कारगर साबित हो सकता है।
इस प्रकार होती है तीखेपन की जाँच:-
भूत झोलकिया के तीखेपन का पता लगाने के लिए स्कोवाइल हीट यूनिट (एसएचयू) का उपयोग किया जाता है।
इसके द्वारा यह पता किया जाता है की कौन सी मिर्च कितनी तीखी है। देखा जाए तो सामान्य मिर्च का एसएचयू 2500-5000 तक होता है।
परन्तु जब आप भूत झोलकिया मिर्च का एसएचयू नापेंगे तो वह 10,41,427 तक रहता है। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है की यह मिर्च कितनी तीखी होगी।
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About