13 फीट लंबी बाइक और घास काटने की मशीन

04 Sep 2024 | Innovation
13 फीट लंबी बाइक और घास काटने की मशीन

इंजीनियर भाई ने बनाई 13 फीट लंबी बाईक, जिसको महाबल नाम दिया है। इतनी शानदार और यूनिक बाइक बनाने वाले इस इंजीनियर के दिमाग की उपज को देखकर हर कोई चकित रह जाता है। इन्होंने इसको विभिन्न बाइक के स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग कर बनाया है। जब यह रोड पर चलती है तो सब की निगाहें इसी पर टिक जाती है। आये जानते हैं इस इंजीनियर भाई से किस प्रकार इस मोटरसाइकिल को ऐसा अनोखा रूप दिया।

13 फीट लंबी बाइक और घास काटने की मशीन_2421


13 फीट लंबी मोटरसाइकिल: 

इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन गियर है, फर्स्ट गियर में 60 की स्पीड तथा सेकंड में 90 और थर्ड गियर में 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चल सकती है। इस गाड़ी जितनी लंबी मोटरसाइकिल में लगे जीपीएस ट्रैकर की मदद से लोकेशन का पता लगा सकते हैं। इसी के साथ इसमें विभिन्न प्रकार के सेंसर भी लगे हैं, जो मोटरसाइकिल के लॉक हो जाने पर यदि कोई इससे छेड़खानी करता है तो यह बजना शुरू हो जाता है। हेड डिस्प्ले डिजिटल और एनालॉग दोनों पद्धति में बैटरी परसेंटेज और स्पीड इत्यादि जानकारी शो करता है।

13 फीट लंबी बाइक और घास काटने की मशीन_2421

इसमें सामान्य मोटरसाइकिल के टायर का प्रयोग किया गया है। लॉक सिस्टम इलेक्ट्रिक बाइक से, हेडलाइट पर एक यूनिक हेलमेट, टीवीएस बाइक के साइड मिरर, स्कूटी का रेसिंग सिस्टम, पैशन बाइक का हैंडल में लगा लाइट, इंडिकेटर एवं होरन कंट्रोल सिस्टम, इस प्रकार विभिन्न बाइक-स्कूटी के स्पेयर पार्ट्स का प्रयोग कर इसे विकसित किया गया है। यह मोटरसाइकिल में 1200 MH की बैटरी लगी है, जो तीन से चार घंटे में चार्ज हो जाती है और यह एक बार में 750 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है। इसे ये करीब तीन-चार साल से चल रहे हैं।


बिग-बुल बाइक: 

बड़े ही आकर्षक मॉडल के रूप में विकसित किया गया इस बाइक में बहुत सारे सेंसर लगे हुए हैं, जो व्यक्ति के मोशन को डिटेक्ट करता है तथा इसके पास जाते ही लाइटें जलने लगती है। इसको बनाने में बहुत सारे स्क्रैप पदार्थ का यूज़ किया गया है। जैसे घरों के कूलर खराब हो जाने पर, जो जाली बचती है उसका प्रयोग किया है। इसके अलावा इंजन को लुक देने के लिए वाशिंग मशीन गियर बॉक्स, RO के वेस्ट मटेरियल, साइलेंसर में रात को ब्लिंक करने वाली एलइडी लाइट इसके सुंदरता में चार चांद लगा देती है।

13 फीट लंबी बाइक और घास काटने की मशीन_2421

इसके लिए इसमें एक एलडीआर सेंसर लगा है, जो सूर्य छुप जाने और रात हो जाने पर स्वत: ही जल उठता है। इस मोटरसाइकिल की लंबाई 25 फीट और ऊंचाई 12 फिट है। दोस्तों वास्तव में यह शो पीस में दिखाने हेतु विकसित की हुई है, जिसको दिखने में एकदम हॉरर लुक दिया गया है, यदि इसे किसी स्थान पर रख दें तो वहां इसके साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लगा रहता है। इस प्रकार यह लोगों या ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के यूज में आती है।


घास काटने की अनोखी मशीन:

एक ऐसी घास काटने की मशीन जिसे आप स्वयं भी घर पर विकसित कर सकते हैं, जो आपके पार्क इत्यादि की घास को बड़ी ही आसानी से कटेगी। इसके लिए इन्होंने एक लकड़ी के बॉक्स को विशेष आकार में काटकर उसके नीचे पहिए लगा रखे हैं और बीच में ड्रिल मशीन को फिट कर उसमें धारदार ब्लेड वाला पंखा फिट किया है तथा एक हैंडल लकड़ी के बोर्ड से अटैच कर रखा है तथा इससे जुड़े वायर को एक पाइप के माध्यम से कवर किया हुआ है। अब जैसे ही हाथों के माध्यम से हैंडल द्वारा इस मशीन को चलाते हैं तो बड़ी ही तेजी के साथ ड्रिल मशीन में लगा यह ब्लेड घूमने लगता है और घास को बहुत ही सफाई और समान रूप से काट देता है। 

13 फीट लंबी बाइक और घास काटने की मशीन_2421


तो दोस्तों आपने देखा किस प्रकार भारत के इंजीनियरिंग कर रहे विद्यार्थी स्पेयर पार्ट का प्रयोग कर रोचक-रोचक प्रोडक्ट बना रहे हैं। हम आशा करते हैं कि इससे अन्य लोग भी प्रेरणा प्राप्त करेंगे और सीखेंगे। इसी प्रकार अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥ जय हिंद॥


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About