40 हजार साल पुराना बालों वाला गैंडा मिला

02 Feb 2021 | others
40 हजार साल पुराना बालों वाला गैंडा मिला

साइबेरिया के याकुतिया (Yakutia) इलाके में बर्फ पिघलने पर एक जीव का शरीर बाहर निकल आया। स्थानीय लोगों ने साइंटिस्ट को इसकी जानकारी दी।साइंटिस्ट जब आए तो उन्होंने इस भूरे रंग के लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) को कीचड़ में दबा देखा। इसके शरीर के कई हिस्से और बाल अब भी सुरक्षित हालत में हैं। 

साइंटिस्ट्स का मानना है कि लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) को किसी माउंटेन लायन ने हमला किया होगा। उससे बचने के लिए ये भागा होगा और कीचड़ में आकर फंस गया होगा या फिर नदी में बहकर यहां तक आ गया होगा। माउंटेन लायन की प्रजाति अब खत्म हो चुकी है।

40 हजार साल पुराना बालों वाला गैंडा मिला_5682


लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की प्रजाति यूरोप के आइस एज (Ice Age) से पहले जीवित थी। यूरोपीय आइस एज 14 हजार साल पहले की घटना है। लेकिन लंबे बाल लेकिन लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की उम्र का पता तो नहीं चला हालांकि ये माना जा रहा है कि इसकी उम्र 25 हजार साल से 40 हजार साल होगी। 

लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की प्रजाति सिर्फ यूरोप, साइबेरिया में ही नहीं पाई जाती थी। उस समय ये चीन और दक्षिण कोरिया में भी मौजूद थे। 

इनके अवशेष इन देशों से भी बरामद हुए हैं। क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग की वजह से इनकी प्रजाति धीरे-धीरे करके खत्म होती चली गई।

साइबेरिया से मिले लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) की लंबाई 8 फीट थी। इसकी ऊंचाई करीब साढ़े चार फिट है। जो अभी के गैंडों से करीब 7 से 9 इंच छोटी है।उसके शरीर को देख कर लगता है कि यह तीन या चार साल की उम्र का रहा होगा, जब यह मारा गया। इस गैंडे को स्थाई तौर पर दुनिया के सबसे ठंडे रहने वाले इलाके याकुतिया (Yakutia) के एबीस्की जिले की तिर्कितयाख नदी (Tirekhtyakh River) के पास से निकाला गया है।

लंबे बालों वाले गैंडे (Woolly Rhino) के बाल, खाल, फर, दांत, हड्डियां और सींग सबकुछ सही सलामत है। अब साइंटिस्ट लोग इसके शरीर की जांच करके इसकी मौत का पता लगाएंगे। साथ ही जिस समय का यह गैंडा उस समय के बारे में और डिटेल बायोलॉजिकल जानकारियां मिलेंगी। 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About