असली जैसे आर्टिफिशियल फूल माला, झूमर, तोरण द्वार बनाने की कला

19 Oct 2024 | Amazing Decor
असली जैसे आर्टिफिशियल फूल माला, झूमर, तोरण द्वार बनाने की कला

इस हुनर के बादशाह ने बना दिया ऐसा कमाल का प्रोडक्ट जो धूप या पानी में भी खराब नहीं होता। देखने में भी एकदम प्राकृतिक और सुंदर लगता है यह डेकोरेटिव आइटम। घर में ही छोटी-सी फैक्ट्री में करते हैं यह शानदार कार्य तथा जिसकी सप्लाई पूरे भारत में दूर-दूर तक है। आये जानते हैं यह किस प्रकार पन्नी, कागज और विशेष प्रकार के कपड़े से विभिन्न प्रकार के फूलों की माला, तोरण द्वार, झूमर, सजावटी लड़ियां आदि आइटम बनाते हैं।

असली जैसे आर्टिफिशियल फूल माला, झूमर, तोरण द्वार बनाने की कला_1313


फूलों की लड़ियां बनाने की कला:

यह ऐसे फूल जो ना मुरझाते ना खराब होते हैं और देखने में एकदम असली लगते हैं, ये सजावट के लिए बेहतर विकल्प है। इसमें कच्चे माल के रूप में पन्नी, धागा, सुई, स्ट्रो, कपड़ा आदि का प्रयोग किया जाता है। सबसे पहले पन्नी को बाजार में 23 बाई 25 के रूप में मशीन के माध्यम से काटते हैं। इन कितनी सारी पन्नियों की परतों के बीच में पाउडर लगाया जाता है, जिससे यह आपस में चिपके ना और जब इन्हें बाद में खोले तो आसानी से खुल जाएं, इसके लिए बीच में अखबार भी लगा लेते हैं। 

असली जैसे आर्टिफिशियल फूल माला, झूमर, तोरण द्वार बनाने की कला_1313

अब फूल बनाने के लिए मशीन में एक प्लाई से बना फर्मा सेट करते हैं, जिसमें धारदार धातु से डिजाइन बना रहता है और नीचे पन्नी की तीन-चार लेयर को रखकर उसके ऊपर मशीन के माध्यम से फर्मे का दबाव डालकर पंच करते है तो नीचे गोल-गोल छोटे पीस में पन्नी कटती चली जाती है। इन छोटे-छोटे गोलों के रूप में कटी पन्नी में करीब 40 परतें होती हैं, जो आपस में चिपकी है। अब पन्नी में से इन छोटे-छोटे गोलों को अलग कर लेते हैं, जिन्हें सुई की सहायता से धागे में पिराते हैं। एक फूल तथा एक स्ट्रो के पैटर्न पर धागे में पिराकर लड़ी बनाते हैं और एक लड़ी में 30 फूल होते हैं।


फूल खिलाने की तकनीक:

जब इस प्रकार की 8-10 लड़ियां बन जाती है, तब उन्हें एक हुक पर टांग कर तेज धारा के ब्लोअर के द्वारा हवा का प्रेशर दिया जाता है, जिससे वे आपस में चिपकी हुई 40 परतें खुल जाती है और एक बड़े खिले हुए फूल का आकार ले लेती है, इसी प्रकार लड़ी के सारे फूलों को खिला दिया जाता है। एक लड़ी को फूलने में करीब 10 से 15 सेकंड लगते हैं और देखते ही देखते बहुत खूबसूरत माला बनाकर तैयार हो जाती है। और इस प्रकार यह एक दिन में ढाई हजार तक लड़ियां तैयार कर देते हैं। चार या पांच लड़ियों को इकट्ठा कर पन्नी में पैक कर एक सेट बना देते हैं, जिन्हें बाजार में बिक्री हेतु सप्लाई कर दिया जाता है।

असली जैसे आर्टिफिशियल फूल माला, झूमर, तोरण द्वार बनाने की कला_1313


अन्य प्रकार के आइटम्स: 

इसी प्रकार इन्होंने रंग-बिरंगे फूलों की बहुत सारे डिजाइन में लड़ियां बना रखी है। इन फूलों के माध्यम से ये गेट पर लगने वाले तोरण द्वार और बड़े-बड़े फूल बनाकर उनके झूमर भी बना देते हैं, जो देखने में एकदम असली और खूबसूरत लगते हैं। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो उनकी यह दुकान बुराड़ी दिल्ली में स्थित है तथा इनका मोबाइल नंबर 9999735760 है। दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं तथा ऐसे ही फैक्ट्स के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥



Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About