Budget 2021: किसानों को 75100 करोड़ की एमएसपी

01 Feb 2021 | others
Budget 2021: किसानों को 75100 करोड़ की एमएसपी

जानिए बजट में किसानों के लिए क्या है खास...

  • किसानों को 75 हजार करोड़ रुपए दिए गए।
  • किसानों के हित के लिए सरकार प्रतिबद्ध।
  • एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा कीमत दी जा रही है।
  • दालों के लिए 40 गुना ज्यादा भुगतान।
  • गेहूं के लिए 62 हजार करोड़ रुपए का भुगतान।
  • लघु सिंचाई पर खर्च 5 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया जाएगा।
  • एमएसपी पाने वाले गेहूं किसानों की संख्‍या बढ़ी।
  • किसान और ग्रामीण क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान।

किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान:-

Budget 2021: किसानों को 75100 करोड़ की एमएसपी_6681

कहा गया कि किसानों को लागत से डेढ़ गुना ज्यादा एमएसपी दिया गया। कहा गया कि सभी कमोडिटी पर डेढ़ गुना ज्यादा एमएसपी दिया जाएगा। बताया गया कि वित्त वर्ष 2021 में एमएसपी के लिए 75,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए। एपीएमसी को एग्री इंफ्रा फंड के दायरे में लाया जाएगा। देश में 5 बड़े फिशिंग हब बनाए जाएंगे। सीतारमण बोलीं, ‘एमएसपी बढ़ाकर उत्पादन लागत का 1.5 गुना किया गया है। सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।’ कहा गया कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है।

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About