चावल के प्रयोग से धारदार धागा बनाने की गजब कलाकारी


एक किसान के बेटे ने लगायी धागे बनाने की फैक्ट्री, जहां पर चावल की मदद से कमजोर धागे को भी मजबूत बनाया जाता है तथा इसमें किसी विशेष मशीन का प्रयोग नहीं बल्कि सभी कार्य हाथों द्वारा बड़ी आसानी और सस्ते खर्चे पर किया जाता है। पतंग आदि उड़ाने वाले मांझे को नए-नए रंग और वैरायटी में विकसित करने वाले कुणाल सोनी ने वास्तव में कमाल कर दिया है, आये जानते हैं इनसे ऐसा मजबूत धागा बनाने की विस्तृत प्रक्रिया।
मांझे का निर्माण:
धागे को मांझे का रूप अर्थात् उसे पर धार लगाने के लिए रॉ मटेरियल के रूप में उबले हुए चावलों का पेस्ट, विशेष प्रकार का पाउडर, कलर तथा शाइनिंग के लिए दूसरा मटेरियल पाउडर आदि सभी पदार्थ को आपस में अच्छे से मिक्स कर आटे की तरह गूंथ लेते हैं।
पहले से ही बने प्योर कॉटन की धागे को करीब 70 फीट की दूरी पर गड़ी दो बल्ली के चारों तरफ गोल-गोल लपेट लेते हैं। धागे को बल्ली पर चढ़ाने के बाद उस गुंथे हुए पदार्थ की धागे पर कोटिंग करनी होती है। इसके लिए सबसे पहले उंगलियों में धागा लपेट लेते हैं तथा फिर वह गूंथा हुआ पदार्थ हाथ में भरकर, लिपटे धागे को बीच में से दबाकर निकलते हैं, जिससे धागे पर उसे गुंथे पदार्थ का रंग चढ़ जाता है। यह प्रक्रिया करीब तीन से चार बार दोहराई जाती है, जिससे सारा धागा देखते ही देखते रंगीन हो जाता है। तथा सूखने के बाद यह धागा और कड़क, शाइनिंग तथा मजबूत हो जाता है।
धारदार धागा:
यह पूरी रील एक ही कलर की रंग जाने के बाद इसे थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ देते हैं तथा फिर पतंग उड़ाने वाली चकरी में हाथ या एक मशीन द्वारा लपेट लिया जाता है। चकरी को भर जाने के बाद उसको अपनी ब्रांड के विशेष लेबल तथा स्टीकर्स लगाकर मार्केट में सप्लाई करने हेतु तैयार कर देते है। यह एक ऐसा कार्य जिसे बहुत ही कम लेबर द्वारा तथा कम खर्चे पर सुचारू रूप से संचालित किया जा सकता है। बसंत पंचमी जैसे ऑकेशनली सीजन पर होने वाली पतंग के मांझे की डिमांड को पूरा करने हेतु यह कार्य इनकी इस फैक्ट्री में पूरे वर्ष चलता रहता है।
इसी प्रकार इन्होंने अपनी इस फैक्ट्री में सफेद रंग की सादी से लेकर विभिन्न रंगों जैसे ब्लैक, रेड,जामुनी आदि के करीब 6-7 प्रकार के रंगों का मांझा तैयार किया हुआ है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो उनका मोबाइल नंबर 9879660163 है। इसी तरह कार्य करने की छोटी-सी शुरुआत को लगन और मेहनत के बलबूते लगातार करते रहने पर एक दिन बड़ा मुकाम हासिल करना आसान हो जाता है। दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं तथा इसी प्रकार अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About