कमाल की हाईटेक 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

26 Sep 2024 | Hi-tech Products
कमाल की हाईटेक 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

अपने ही देश में विकसित हो रही एक ऐसी गजब की टेक्नोलॉजी, जिसमें किसी भी तरह का डिजाइन चंद मिनटों में 3D में बना सकते हैं। इसमें सिर्फ आपको सोच कर कमान्ड देनी है तथा फिर देखते ही देखते वह डिजाइन ऑटोमेटिकली मशीन द्वारा खुद-ब-खुद डेवलप हो जाता है। इसमें चाहे घर की बिल्डिंग हो या ऑफिस की इमारत, सभी का मॉडल बहुत ही जल्दी प्लास्टिक द्वारा आपके सामने बनकर आ जाता है। आये विस्तार से जानते हैं टाइम टू 3D के फाउंडर राहुल शाह जी से वह किस प्रकार इस शानदार कार्य को संपन्न करते हैं। 

3D प्रिंटिंग पेन: 

यदि किसी भी चीज को 3D में उतारना चाहे तो इसके लिए सबसे आसान तरीका है ये 3D प्रिंटिंग पेन। यह दिखने में एकदम साधारण पेन की तरह होता है; परंतु इसके अंदर इंक या लेड नहीं होता, बल्कि 3D प्रिंटिंग का मटेरियल भरा होता है।

कमाल की हाईटेक 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी_2455


जिसको कागज या किसी सीट पर चलाएं या उससे कोई भी डिजाइन बनाएं तो वह 3D में बनकर हमारे हाथ में आ जाता है। इस पेन से जो भी डिजाइन बनाते हैं, वह थोड़ी देर में सुखकर प्लास्टिक के रूप में बदल जाता है। यह पेन बिजली से चलता है जिसके अंदर से लिक्विड की फॉम में मेल्ट होकर इंक आती है, जो बाद में हार्ड प्लास्टिक बन जाती है। इस प्रकार इससे इच्छा अनुसार कोई भी आइटम बना सकते हैं।


इल्यूजन प्रिंटिंग: 

इन हाइटेक 3D प्रिंटिंग मशीनों की मदद से ही इन्होंने ऐसे कमाल के लॉगो या अल्फाबेटिकल नाम बना रखे हैं, जिनको एक साइड से देखने पर अलग नाम तथा दूसरी साइड से देखने पर अलग नाम दिखाई देता है। जैसे इनके द्वारा विकसित एक नाम को दाएं तरफ से देखने पर KUNAL तथा बाई तरफ से देखने पर BHARATI दिखाई देता है। 

कमाल की हाईटेक 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी_2455


कंप्यूटर डिजाइन की 3D प्रिंटिंग:

 यह कंप्यूटर में आवश्यकता अनुसार डिजाइन को ड्रॉ कर लेते हैं और उसकी मशीन में कमान्ड देकर वैसा ही हूबहू डिजाइन बाहर निकाल कर आ जाता है। जो भी चीज आप सोच सकते हैं, उस चीज को यह बना सकता हैं। इस थीम पर कार्य करती यह मशीन वास्तव में कमाल की है।3D प्रिंटिंग करने के लिए CAD कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग फाइल चाहिए होती है, जिसको फर्स्ट लेयर पर बनाते हैं और वह डिजाइन बाहर तैयार होकर आ जाता है। ऐसे डिजाइन बनाने के लिए मशीन को करीब 4 से 5 घंटे तक लग जाते है।

कमाल की हाईटेक 3D प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी_2455

विभिन्न प्रकार के लॉगो, मग, डिजाइनर अल्फाबेट, पेन स्टैंड, ओरियो बिस्किट शेप के एसेसरी बॉक्स बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं। इसके अलावा इन्होंने 3D कार भी इसी की मदद से बनाई हुई है। विभिन्न प्रकार के स्टैचू, खेल-खिलौने मिनट में बनाये जा सकता है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो उनकी वेबसाइट www.timeto3d.com विजिट कर सकते हैं। दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं तथा ऐसी ही शानदार जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥



Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About