कांच पर बेहतरीन लॉगों, नेम-प्लेट डिजाइन बनाने की कला


कांच पर लिखने की ऐसी शानदार कलाकारी, जिस पर लिखे अक्षर एकदम हीरे से चमकते हैं। इस कार्य को हाथों की कारीगरी द्वारा बड़े ही शानदार तरीके से किया जाता है। जो भी इस सुंदर कलाकारी को देख ले, वही इसका दीवाना हो जाता है तथा घर पर ऐसी नेम-प्लेट लगाने या लॉगों बनवाने की की उत्सुकता बढ़ जाती है। आये जानते हैं किस प्रकार कांच पर इन अक्षरों को मोती जैसे उभारा जाता हैं।

ग्लास मैन्युफैक्चरिंग वर्क:
कांच पर लॉगो या नेम प्लेट बड़े ही डिजाइनदार तरीके से उकेरे जाते हैं, जो देखने में एकदम यूनिक और शानदार लगते हैं। इसके लिए रॉ मटेरियल हेतु बड़े-बड़े साइज के ग्लास आते हैं। जिनकी निश्चित साइज अनुसार कटिंग करते हैं। अब इस आयताकार कांच पर बॉर्डर बनाने के लिए चारों तरफ टेप लगा देते हैं।
कांच पर प्रिंटिंग प्रोसेस:
जो भी मैटर या डिजाइन कांच पर लिखना होता है, उसका कंप्यूटर में डिजाइन तैयार करते हैं और कंप्यूटर से वह डिजाइन प्लॉटर मशीन पर जाता है, जहां वह मशीन उस डिजाइन को एक चिपकने वाले पिंक पेपर पर प्रिंट करने के साथ-साथ उसकी कटिंग भी कर देती है। अब जैसे ही उस कागज को कांच पर चिपकाते हैं और फिर उसके फालतू भाग को हटाते हैं तो कटिंग के द्वारा उस पर डिजाइन और टैक्स्ट मेटर चिपका रह जाता है, जबकि फालतू भाग छूट जाता है। अब एक प्रकार से पेपर द्वारा वह डिजाइन कांच पर चिपका रहा जाता है। अब इसको परमानेंट करने के लिए कांच पर एक मशीन के अंदर व्हाइट रेत पाउडर को प्रेसर द्वारा इंजेक्ट किया जाता है। ऐसा करने से जिस पार्ट पर टेप चिपक रही थी वह तो वैसा ही रह जाता है, जबकि बाकी पार्ट पर से कांच की एक परत रिमूव हो जाती है और वह थोड़ा दूधिया और खुरदुरा-सा हो जाता है।

अब एक तरफ से डिजाइन चमकदार ट्रांसपेरेंट कांच में चमकता है और बाकी बैकग्राउंड दूसरे कलर में थोड़ी डार्क हो जाती है। इस नेम प्लेट को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए स्टीकर चिपकने अर्थात् पीछे वाली साइड पर स्पार्कल वाला स्प्रे कर देते हैं, जिससे डिजाइन की बैकग्राउंड चमकीली हो जाती है तथा उसके बीच में ट्रांसपेरेंट डिजाइन अधिक चमकने लगता है। यह स्पार्कल वाला स्प्रे दो से तीन बार कर देते हैं, जिससे बैकग्राउंड चमकीली डार्क दूधिया कलर की दिखने लगती है तथा डिजाइन और ज्यादा उभर कर आता है।
कांच के टुकड़ों से टेक्सचर:
दूसरे प्रकार के डिजाइन में कांच की सीट पर दूसरे रंग के कांच को अल्फाबेट्स की सेप में काटते है तथा काटे गए अल्फाबेट्स को घिसकर फिनिशिंग के साथ जोड़-जोड़कर चिपकाते हैं। इस प्रकार बना डिजाइन भी काबिल-ए-तारीफ होता है। इस आयताकार कांच के टुकड़े पर लिखे गए अक्षरों को एक सुंदर बॉर्डर वाले बॉक्स में फिट कर तैयार कर देते है, जिससे इसकी सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है।

तो दोस्तों आपने देखा कैसे अनोखे तरीके से कांच पर शानदार कलाकारी उकेरी जा रही है। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो इनका मोबाइल नंबर 7666949200 है। कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं तथा ऐसे ही रोचक जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥
Comment
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
Related Posts
Short Details About