स्मार्ट बर्तन तथा गैजेट्स का कमाल


लाजवाब बर्तनों का स्टोर जो आपके किचन को और अधिक स्मार्ट बना देगा। इस छोटी-सी कमाल की दुकान में है हजारों इक्विपमेंट जिनके कार्य देखकर आप दंग रह जाएंगे। इसमें है अंडा उबालने से लेकर कोई भी दाग हटाने का ब्रश, हाईटेक वॉटर बॉटल, पीवीसी मिरर, स्टीम आयरन, सिलेंडर रोलिंग प्लेट सहित बहुत सारे गैजेट्स। आये जानते हैं विस्तार से सभी आइटम्स के शानदार कार्यों को।
एग बॉयलर:
अंडे बॉयल करने का एक गजब का बॉयलर, जिसके अंदर अंडे बॉयल करते हैं तो वह लाल रहते हैं तथा उबल जाने के बाद अंडे खुद ही सफेद हो जाते हैं।

दाग हटाने वाला ब्रश:
ऐसा जादुई ब्रश जो किसी भी कपड़े पर भारी से भारी दाग को हटाने में कारगर है। जैसे किसी कपड़े पर कोई भी दाग लग जाता है, तो इस ब्रश की सहायता से उसे चार-पांच बार घिसते हैं और ब्रश के अंदर से निकला पदार्थ उसको चंद सेकंड में ही साफ कर देता है।
पीवीसी मिरर:
मोटे पेपर के जैसा यह पीवीसी मिरर भी कमाल का है। इसको ओपन करने के लिए सबसे पहले इसके ऊपर से एक पन्नी की लेयर हटा देते हैं तथा कहीं भी प्लेन दीवार पर चिपका दें। उसके बाद यह एकदम शीशे का कार्य करता है। यह फोल्डेबल तथा मोड़ने पर भी नहीं टूटता है।
रेनकोट बॉल:
ट्रैवलिंग पर्पस के लिए एक ऐसी शानदार बहुत छोटी-सी बॉल, जिसे इमरजेंसी में अपने साथ रख कर चल सकते हैं। बारिश पड़ने पर इस बॉल में पूरा बड़ा पन्नी का रेनकोट रहता है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर खोलकर पहने और बारिश से बच सकते है।

कार शेप में स्पीकर:
कार की शेप में अमेजिंग लुक के साथ दिखने वाला यह स्पीकर गजब के बेस के साथ बजता है तथा शानदार लाइटिंग भी होती है। इसी के साथ इसमें यूएसबी पोर्ट तथा चार्जिंग प्लग भी दिया हुआ है।

हाईटेक वाटर बॉटल:
बाहर से बस के लुक में दिखने वाली यह वॉटर बॉटल भी देखने में एकदम रोचक है। इसका बाहरी फ्रेम बस के आकार का तथा अंदर एक बोतल ही फिट है, जिसमें पानी भरा जाता है।
स्टीम आयरन:
एक ऐसी स्टीम आयरन जो इंस्टेंट कपड़ों को सुखाने तथा उन पर प्रेस करने का कार्य करती है। किसी भी कपड़े पर मात्र एक बार फिरा देने से ही उसे सुखा देती है तथा उसकी सभी सलवटें खत्म कर प्रेस भी कर देती है।

सिलेंडर रोलिंग प्लेट:
एक ऐसी रोलिंग प्लेट जिसमें नीचे पहिए लगे होते हैं, उसके ऊपर कोई भी वजनी सामान रखकर इधर-उधर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसका उपयोग गैस सिलेंडर को ट्रांसफर करने तथा पानी से भरी बाल्टी या मग को भी इधर-उधर खिसकाते हैं।

स्टीम बॉयलर बर्तन:
तीन हिस्सों में डिवाइड यह है कमाल का बॉयलर, जिसमें सबसे नीचे गर्म पानी रखते हैं तथा ऊपर के हिस्सों में खाना पकाते हैं। इसमें नीचे की तरफ बहुत सारे छिद्र होते हैं, जिनसे स्टीम ऊपर तक जाती है। यह एक प्रकार का मोमोज बनाने वाला बर्तन है। इन सभी शानदार आइटम्स के अलावा इनके इस स्टोर रूम में और भी बहुत सारे उपकरण है, जो आपके काम को बहुत आसान कर देते हैं।
जैसे मच्छरदानी आदि फट जाने पर एक ऐसी टेप है, जो उसको बेहतरीन तरीके से चिपका देती है। इसी प्रकार वाटर होल्डर गैजेट की मदद से भारी से भारी बोतल को बाल्टी की तरह आसानी से उठा सकते हैं। इनसे संपर्क करनी हेतू इनका मोबाइल नंबर 9769484243 है। दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं तथा ऐसी ही जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥
Comment
Loading comments...
Also Read

ट्रैक्टर पर सिर्फ 5
edhgmn,mngdfd
01/01/1970

ग्लूटेन-फ्री आहार: किसके लिए ज़रूरी और क्यों?
ग्लूटेन-फ्री आहार (Gluten-Free Die
01/01/1970

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,
01/01/1970

व्रत और उपवास में खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ और उनका महत्व
भारत में व्रत और उपवास धार्मिक एवं
01/01/1970

इंटरमिटेंट फास्टिंग का विज्ञान, लाभ और सावधानियाँ
इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent
01/01/1970
Related Posts
Short Details About