कबाड़ मटेरियल से बनाया अद्भुत प्लेन और पैराशूट

25 Sep 2024 | Amazing Talent
कबाड़ मटेरियल से बनाया अद्भुत प्लेन और पैराशूट

इंजीनियर भाई ने बनाया कमाल का हवाई जहाज, जो पूरी तरह से होममेड है, इसमें विभिन्न वेस्ट मटेरियल का प्रयोग किया गया है। डेढ़ किलो वजनी यह प्लेन अपने आप में अद्भुत है, जिसे देखकर कोई भी इसके कारीगर का फैन हो जाता है। छोटे-बड़े कई वर्जनों में बना रखे इन प्लेनों में कैमरे भी लगे हुए हैं। प्लेन के साथ-साथ इन्होंने बनाया है एक शानदार पैराशूट जिसे एक रोबोट उड़ता है। आये जानते हैं इंजीनियर भाई से किस प्रकार इन्होंने इन इन्वेंशन को विकसित किया है।

 प्लेन की खास बात: 

इस तरह के इन्होंने छोटे-बड़े काफी सारे प्लान बना रखे हैं विशेष डिमांड पर इन्होंने एक बड़ा प्लान भी बनाया, जिसका वजन 1 केजी है तथा यह 2 केजी वजन कैरी कर उड सकता है। पुर्जों को जोड़ने के लिए इन्होंने आइसक्रीम की स्टिक का प्रयोग किया है, वहीं इसके पहियों को भी घर के वेस्ट मटेरियल से तैयार किया, जो एक प्रकार से सोकर का कार्य भी करते हैं।

कबाड़ मटेरियल से बनाया अद्भुत प्लेन और पैराशूट_8440


पूरा प्लेन रिमोट कंट्रोल सिस्टम द्वारा आसानी से नियंत्रित किया जाता है। इसके रिमोट में एलिवेटर तथा रडार की उन्नत तकनीक का प्रयोग किया हुआ है। इसमें पीछे की तरफ छोटा-सा पहिया भी इसको और अधिक रियलिस्टिक बनाने के लिए लगाया हुआ है। बहुत ही तेज स्पीड में उड़ता यह प्लेन एकदम शानदार लगता है, यह हवा में भी आसानी से खुद को स्टेबल कर उड़ पाता है तथा इसमें लगा कैमरा इसकी चारों तरफ की गतिविधियों को रिकॉर्ड कर फोन पर डिस्प्ले भी करता है। हवा की विपरीत दिशा में से इसको लैंड करना अधिक आसान होता है। इसमें आगे की तरफ लगी बड़ी मोटर 2 किलो ग्राम तक का थर्स्ट प्रोड्यूस करती है।


गजब का फ्लाइंग पैराशूट रोबोट: 

खिलौने के रूप में इन्वेंट किया गया यह पैराशूट विंग पूरा रस्सी के ऊपर टिका है, जिसमें हवा भर जाने पर बेहतरीन तरीके से उड़ता है। इसको कंट्रोल करने के लिए इसके रिमोट कंट्रोल में लगे एविएटर को जब राइट लेफ्ट करते हैं, तो इसमें लगा रोबोट हाथों को दाएं-बाएं खींचता है, जिससे इसकी डायरेक्शन चेंज हो जाती है। इसमें पीछे की तरफ एक बड़ी-सी मोटर लगी है, जो इसको आगे की तरफ पुश करती है। जिस कारण यह हवा में आसानी से अपनी उड़ान बना पाता है। 400 ग्राम तक का वेट लेकर यह फ्लाई कर सकता है। 

कबाड़ मटेरियल से बनाया अद्भुत प्लेन और पैराशूट_8440


अद्भुत टेक्नोलॉजी के ज्ञाता इस इंजीनियर भाई ने और भी कई प्रकार के हाईटेक ड्रोनस का भी निर्माण क्या हुआ है। विशेष डिमांड पर यह आवश्यक के अनुसार मॉडल का इन्वेंशन भी साथ के साथ कर देते हैं‌। यदि कोई भाई इनसे संपर्क करना चाहे तो इनका मोबाइल नंबर 9099150027 है। दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥ जय हिंद॥


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About