कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स

16 Sep 2024 | Amazing Decor
कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स

इस इंजीनियर भाई ने अपने जुगाड़ी दिमाग का किया सही इस्तेमाल। खराब टायर, ड्रम, ऑटो-रिक्शा आदि से बना डाले ऐसे शानदार और यूनिक प्रोडक्ट्स, जिन्हें देखकर आपके मन में भी उनके साथ सेल्फी लेने की उत्सुकता हो उठेगी। इनमें मुख्य रूप से खराब टायर और पुराने ड्रम से टेबल-चेयर सेट, जीप के बोनेट से काउंटर टेबल, टायर से घड़ी, लकड़ी की तह बनी हुई शर्ट, फैंसी लाइट समेत करीब 250 से ज्यादा ऐसे अनोखे और आकर्षक प्रोडक्ट बना रखे हैं, जिनका प्रयोग किसी रेस्टोरेंट कैफे आदि में किया जा सकता है। आये जानते हैं इन सभी प्रोडक्ट्स की बनावट के बारे में तथा इन्हें कैसे प्राप्त किया जा सकता है।

कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स_8264


टायर से बनी बाइकनुमा चेयर:

एक ऐसी खराब टायरों से निर्मित बाइक जिस पर बैठकर प्रत्येक व्यक्ति के मन में सेल्फी लेने की इच्छा जग उठती है। इसमें एक लेटे हुए टायर के ऊपर तीन टायर खड़े हैं तथा उनमें लंबवत दो टायर फंसे हुए हैं, जो बाइक के पहिए जैसे दिखते हैं। इन पहियों में रिम जैसा दिखाने के लिए लकड़ी को काट कर बीच में फसाया हुआ है और ऊपर बैठने के लिए गद्दी लगा दी है। ब्लैक एंड रेड कलर में बनी यह बाइक बड़ी ही आकर्षक और सुंदर लगती है।

आकर्षक काउंटर टेबल: 

एक अद्भुत क्रिएटिविटी के साथ निर्मित यह काउंटर पुराने मॉडल की जीप के चकोर बोनट को निकाल कर बनाया गया है। जिसमें आगे की तरफ साइड में दो पहिए और जीप के बोनेट में दो लाइटें जली है। यह अपने ऊपर काफी सामान को रखने की क्षमता भी रखता है। इसका उपयोग काउंटर टेबल के रूप में किया जा सकता है।

कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स_8264


ऑटो रिक्शा से डाइनिंग सेट: 

एक खराब पड़े ऑटो को इस प्रकार डेवलप किया जा रहा है। जिसमें बीच में एक टेबल तथा दोनों तरफ कुर्सियां लगी हो, जिन पर बैठकर चार लोग आसानी से डिनर कर सकते हैं। यह कमाल का कन्वर्टेशन बहुत ही खूबसूरत है।

अद्भुत लाइटें:

कैफे, रेस्टोरेंट तथा अन्य स्थानों पर इंटीरियर डिजाइनिंग में इन लाइटों का प्रयोग कर सकते हैं। यह पुराने स्कूटर, साइकिल, मोटरसाइकिल आदि की हेडलाइट हैं, जो हैंडल सेमत निकाल कर दीवार पर फिट कर दी जाती है। इन पर किए गए अद्भुत डार्क कलर एकदम शानदार और खूबसूरत प्रतीत होते हैं।

कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स_8264


इसी के साथ इन्होंने गाड़ी के दो टायरों को एक दूसरे के ऊपर रखकर, टेबल और चेयर सेट डेवलप किए हुए हैं जो बैठने में बहुत ही आरामदायक और देखने में सुंदर लगते हैं। टायरों के अलावा लोहे के बड़े ड्रम को बीच से काटकर भी बड़ी ही कंफर्टेबल कुर्सी बना रखी है। तथा ड्रम को लंबवत काटकर तीन आदमियों के बैठने का सोफा भी बना है, जो आर्मी आर्मी जीप के एलएस मॉडल पर बेस्ड है। 

दो साइकिल से निर्मित डाइनिंग टेबल: 

एक ऐसी टेबल जो दोनों तरफ साइकिल के डंडे पर टिकी है। तथा आमने-सामने बैठने के लिए टेबल जैसे डिजाइन के ही लकड़ी के दो फोल्डेड सोफे बने हैं। इस यूनिक डाइनिंग सेट के पार्टस को हटाकर फिर से असेंबल भी किया जा सकता है। अतः इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी आसानी से ले जाया जा सकता है। इस पर चार लोग बैठकर बातचीत या खाना खा सकते हैं। ‌

कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स_8264


लकड़ी से शर्ट की शेप में बना की-होल्डर:

लकड़ी को काटकर बनाई गई शर्ट की शेप में बना यह क्राफ्ट भी एकदम यूनिक और सुंदर है। इस शर्ट में लगे बट्नों पर चाबी आदि को टांग सकते हैं। इन प्रॉडक्ट्स को बनाने के लिए यह कबाड़ी वाले आदि से संपर्क कर पुराने स्कूटर मोटरसाइकिल साइकिल ऑटो ड्रम आदि को अपनी इस फैक्टरी पर मंगा लेते हैं जिनको विभिन्न प्रकार के आकार देकर उपयोग में लाया जाता है।

कबाड़ का प्रयोग कर बनाए अनोखे प्रोडक्ट्स_8264

यदि आप भी इनसे संपर्क करना चाहे तो पुणे महाराष्ट्र में स्थित इनकी कंपनी Gigantiques विजिट कर सकते हैं। इनका मोबाइल नंबर 8767310545 है। दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट कर अवश्य बताएं तथा ऐसे ही अन्य आइडियों के लिए जुड़े रहे "द अमेजिंग भारत" के साथ। धन्यवाद॥


Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About