घंटो का काम मिनटों में, गड्ढा करना हुआ आसान, गड्ढा करने की मशीन(Earth Auger)


पुराने समय में हमारे देश में सभी किसान भाई खेती के लिए पूरी तरह से मजदूरों पर निर्भर करते थे। लेकिन आज के समय में ज्यादातर किसान आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रहे है। उसी आधुनिक तकनीक में से एक गड्ढा करने की मशीन या Earth Auger जिसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बतायेंगे।
क्या है Earth Auger?
यह एक ऐसा यंत्र है या कहें इस बदलते समय में टेक्नोलॉजी द्वारा मानव जाती को दिया गया एक ऐसा वरदान है जिसकी सहायता से आप कम समय और मात्र थोड़ी सी लागत में अधिक से अधिक गड्ढे खोद सकते है।
मशीन की विशेषताये :-
इस मशीन की सबसे खास बात यह है की इसमें ईंधन (पेट्रोल ) की खपत बहुत कम है।
यह मशीन 1.5 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 से 70 गड्ढे कर सकती है।
मशीन के मॉडल :-
63cc में 2 स्ट्रोक जिसमे आप 8 इंच की बिट और 12 इंच की बिट लगा सकते है , इसी प्रकार 52 cc में 2 स्ट्रोक मॉडल आता है। इसी प्रकार एक 63cc 2 स्ट्रोक के साथ में ट्राली वाला मॉडल होता है।
दूसरा मॉडल होता है आपका 50cc में 4 स्ट्रोक और 100cc में 4 स्ट्रोक
इसी प्रकार मशीन के साथ इस्तेमाल होने वाली बिट के भी अलग अलग प्रकार हैं , 2 इंच ,4 इंच, 6 इंच, 8 इंच, 10 इंच, 12 इंच, 14 इंच, 16 इंच, तक लगभग आपको बिट मिल जाएँगी।
मशीनो की कीमत :-
4 स्ट्रोक 50 cc इंजन 18 हज़ार रुपये
2 स्ट्रोक 63 cc इंजन 14 हज़ार 400 रुपये
2 स्ट्रोक 63 cc इंजन ट्रोली टाइप 18 हज़ार 400 रुपये
2 स्ट्रोक 52 cc इंजन 12 हज़ार 400 रुपये
4 स्ट्रोक 100 cc इंजन 26 हज़ार रुपये
बिट की कीमत:-
4 इंच की बिट 1125 रुपये
6 इंच की बिट 1430 रुपये
8 इंच की बिट 1730 रुपये
10 इंच की बिट 1900 रुपये
12 इंच की बिट 2220 रुपये
16 इंच की बिट 3270 रुपये
कहाँ कहाँ कर सकते है मशीन का प्रयोग :-
Earth Auger एकमात्र ऐसी मशीन है जिसका उपयोग आप बहुत जगह कर सकते है जैसे agriculture work(जैसे कुछ किसान भाई पेड़ पोधो की खेती करते है ), fancing work, या civil work(जैसे की कोई पोल या बीम डालने) के लिए भी इसका उपयोग कर सकते है।
कैसे करे मशीन का प्रयोग :-
यदि आप 8 इंच से ऊपर की बिट से काम करना चाहते है तो आप 63 cc 4 स्ट्रोक या 100 cc 4 स्ट्रोक मशीन का प्रयोग करें।
निष्कर्ष :- इस आधुनिक और तेजी से चलते समय में हर एक इंसान समय बचाना चाहता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह मशीन बनाई गयी है इस मशीन से आप कम समय में अधिक कार्य कर सकते हैं। इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा ये होता है की यदि आपके पास कोई कार्य नहीं है करने के लिए तो आप इसे किराये पर देकर भी पैसा कमा सकते है। इस मशीन के बारे में रोचक जानकारी के लिए निचे दिए गयी वीडियो को जरूर देखें।
Poonia AgroTech Contact - 9610000570/9680000704
Comment
Also Read

रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा
भारत में खेती को लेकर अब सोच बदल र

पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा
खेती किसानी में अक्सर किसान भाई यह

बकरी के दूध से बने प्रोडक्ट्स – पनीर, साबुन और पाउडर
भारत में बकरी पालन (Goat Farming)

एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं
भारत सिर्फ़ अपने विशाल कृषि उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया क

एलोवेरा और तुलसी की इंटरक्रॉपिंग – कम लागत, ज़्यादा लाभ
आज के समय में खेती सिर्फ परंपरागत फसलों तक सीमित नहीं रही है। बदलत
Related Posts
Short Details About