27 साल का युवा गांव से ही कमाता है 70 हज़ार हर महीने

03 Oct 2020 | NA
27 साल का युवा गांव से ही कमाता है 70 हज़ार हर महीने

आज कल ज्यादातर किसान बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए डेयरी फार्म चला रहे हैं और ज्यादातर दूध ब्रांड्स को ही बेचते हैं जिसके कारण उन्हें दूध का रेट बहुत कम मिलता है। लेकिन ये किसान अपना दूध सीधा कस्टमर को बेच कर इतनी अच्छी कमाई कर रहा है। इस किसान का नाम ललित त्यागी है और इस किसान का कहना है उनके बापदादा भी डेयरी फार्मिंग का काम ही करते थे।

आपको यह भी बता दे कि ललित त्यागी जी जल्द ही अपने दूध और घी की ब्रांड के साथ भी बिक्री शुरू करने जा रहे है। ललित जी के पास 25 एकड़ खेती भी है जिसमे वो गेहू ,धान, गन्ना सरसो आदी की बुवाई करते है। अगर देखे तो यह लाजवाब है कि वह अकेले यह सब इस काम उम्र में संभाल पा रहे है।

ललित जी से सीधे घी खरीदना है तो आप नीचे कमेंट भी कर सकते है।

आखिर ऐसे कौनसे बदलाव कर ये युवा किसान अपने ही गांव में डेयरी फार्मिंग से इतनी कमाई कर रहा है इसके बारे में जानकारी के लिए निचे दी गयी वीडियो देखें 

पहले से चल रहे फार्म को ही उन्होंने संभाला है और बहुत बढ़िया कमाई कर रहे हैं। जहां एक ओर आज के युवा विदेश या फिर बड़े शहर शहरों में नौकरी करना चाहते हैं वहीँ इस युवा किसान ने डेयरी फार्मिंग को चुना और अपने अनुसार बदलाव कर डेयरी फार्म को सफल बनाया और आज कम से कम 70 से 80 हज़ार रुपए प्रति महीना कमा रहा है।

 

सीधे किसान उत्पाद खरीदें और बेचें / Buy and Sell Farmer Product Directly

 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा
रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा

भारत में खेती को लेकर अब सोच बदल र

01/01/1970
पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा
पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा

खेती किसानी में अक्सर किसान भाई यह

01/01/1970
एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं
एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं

भारत सिर्फ़ अपने विशाल कृषि उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया क

01/01/1970
एलोवेरा और तुलसी की इंटरक्रॉपिंग – कम लागत, ज़्यादा लाभ
एलोवेरा और तुलसी की इंटरक्रॉपिंग – कम लागत, ज़्यादा लाभ

आज के समय में खेती सिर्फ परंपरागत फसलों तक सीमित नहीं रही है। बदलत

01/01/1970

Related Posts

Short Details About