कम पैसों में शुरू करते हैं डेयरी, यहां से Loan लेने पर मिलेगी 25% सब्सिडी

13 Oct 2020 | others
कम पैसों में शुरू करते हैं डेयरी, यहां से Loan लेने पर मिलेगी 25% सब्सिडी

अगर आप 10 पशुओं की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 10 लाख रुपये की जरूरत होगी.

डेयरी उद्योग (Dairy industry) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डेयरी उद्यमिता विकास योजना शुरू की हुई है. इस योजना का मकसद आधुनिक डेयरी तैयार करना है. इस योजना का मकसद यह भी है कि किसान और पशुपालक डेयरी फार्म (Dairy Farming) खोल सकें और अपनी आय को बढ़ा सकें. 

इस योजना के तहत किसानों को बैंक से Loan भी मुहैया कराया जाता है. खास बात ये है कि इस Loan पर Subsidy मिलती है.राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की तरफ से भी डेयरी उद्यमिता विकास योजना (DEDS) के तहत पशु खरीदने, डेयरी कारोबार के लिए Loan दिया जाता है.  

यहा पर आप देख सकते की इस किसान के पास मात्र 10 देसी गाय है और यह अच्छा मुनाफा कमा रहे है और दूध भी ब्रांड के साथ अच्छे मुनाफे पर बेच रहे है , तो ऐसे ही आप डेयरी से जीवन याचिका चला सकते। यह किसान कैसे कमाते है वीडियो में देखे।

 

कम पैसों में शुरू करते हैं डेयरी, यहां से Loan लेने पर मिलेगी 25% सब्सिडी_6104

 

मिलेगी सब्सिडी:

अगर आप 10 पशुओं की डेयरी खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 10 लाख रुपये की जरूरत होगी. कृषि मंत्रालय की DEDS योजना में आपको लगभग 2.5 लाख रुपये की Subsidy मिल जाएगी. यह सब्सिडी नाबार्ड की तरफ से दी जाती है.

 

 25 से 33 फीसदी सब्सिडी: 

DEDS योजना के तहत प्रोजक्ट की लागत पर 25 फीसदी तक सब्सिडी दी जाती है. अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो यह सब्सिडी 33 फीसदी तक हो सकती है. ध्यान रखें कि यह सब्सिडी 10 पशुओं तक की डेयरी पर ही दी जाती है. 

डेयरी लोन के SBI बैंक की वेबसाइट

 

Dairy Loan के नियम:- 

इस डेरी Loan के लिए आपको कुछ नियम फॉलो करने होंगे जो नीचे दिए गए हैं - 

1. सबसे पहले आप यह जानना चाहेंगे कि इस लोन के लिए कितने पशुओं की आवश्यकता पड़ेगी, अगर आपके पास 2 से अधिक पशु है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दे कि आपके पास जितने ज्यादा पशु होंगे आपके लोन अप्रूव होने की संभावना उतनी ज्यादा रहेगी. 

2. जो भी व्यक्ति इस कर्ज के लिए आवेदन कर रहा है उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होना चाहिए.

3. अगर आपके पास 2 से लेकर 10 पशु हैं तो प्रति पांच पशु के लिए 0.25 एकड़ जमीन चारे के लिए उपलब्ध होना चाहिए. अगर आपके पास जमीन है तो अच्छी बात है. अगर नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति की जमीन किराये पर ले सकते हैं. 

4. यदि आपने पहले से किसी बैंक से लोन ले रखा है तो उसकी स्थिति ठीक होना चाहिए.

5. जहां आप Dairy खोलना चाहते है. आपके पास वहां का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए. 6.7 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय और 8 लीटर से अधिक दूध देने वाली भैंसों के लिए ही बैंक लोन देता है.

 

यदि आप Loan के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो कृपया हमें टिप्पणी अनुभाग में बताएं।/If you want more info on Loans, Please let us know in comment section.

 

 

Click Here to See More Kheti Jankari: https://hellokisaan.com/kheti-jankari

Click Here to See More Kheti News: https://hellokisaan.com/news

अपना उत्पाद बेचो।/Sell Your Product.: https://hellokisaan.com/sell-product

 

 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

देसी ताकत का खजाना: सत्तू
देसी ताकत का खजाना: सत्तू

गर्मी का मौसम हो या सर्दी की सुबह,

01/01/1970

Related Posts

Short Details About