3 लाख रुपये किलो है इसकी कीमत

18 Nov 2020 | NA
3 लाख रुपये किलो है इसकी कीमत

दोस्तों हम आज आपको एक ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक 10×10 के कमरे से 60 लाख रूपये सालाना की कमाई कर रहे हैं। इस किसान ने मशरूम की कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) किस्म की खेती शुरू की और अब ये बहुत मशहूर हो चुके हैं।

यह भी पढ़े...

आपको बता दें कि मशरूम की ये किस्म कीड़ा जड़ी (Cordyceps Sinensis) दुनिया की सबसे महंगी मशरूम की किस्मों में से एक है।किसान का कहना है कि वह एक कमरे में ये खेती कर रहे हैं और काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी किसान चाहे तो इस किस्म के मशरूम की खेती शुरू कर सकता है वह भी सिर्फ एक छोटे से कमरे से। उन्होंने एक लैब बना रखी है जिसमे वह अलग अलग सेक्टर में मशरूम का उत्पादन कर रहे हैं । उनका कहना है कि अगर कोई भी किसान इस लैब को कम से कम 10×10 के कमरे से शुरू करना चाहता है तो इसमें लगभग 7 से 8 लाख रूपये की लागत आती है।

इस लैब को बनाने के बाद आप तीन महीने में एक बार यानी कि साल में चार बार मशरूम की फसल ले सकते हैं। तीन महीने में आप 10×10 से लगभग 5 किलो फसल ले सकते हो और इसकी फसल की मार्किट में कम से कम कीमत 1.5 से  2 लाख रूपये प्रति किलो है।

इसी तरह से किसान भाई छोटे से कमरे से काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। मशरुम की इस किस्म के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गयी वीडियो देखें…

3 लाख रुपये किलो है इसकी कीमत_7063
 

 

Share

Comment

Loading comments...

Also Read

रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा
रंगीन शिमला मिर्च की खेती से किसानों को मुनाफा

भारत में खेती को लेकर अब सोच बदल र

01/01/1970
पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा
पपीते की खेती – किसानों के लिए फायदे का सौदा

खेती किसानी में अक्सर किसान भाई यह

01/01/1970
एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं
एक्सपोर्ट के लिए फसलें: कौन-कौन सी भारतीय फसल विदेशों में सबसे ज्यादा बिकती हैं

भारत सिर्फ़ अपने विशाल कृषि उत्पादन के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया क

01/01/1970
एलोवेरा और तुलसी की इंटरक्रॉपिंग – कम लागत, ज़्यादा लाभ
एलोवेरा और तुलसी की इंटरक्रॉपिंग – कम लागत, ज़्यादा लाभ

आज के समय में खेती सिर्फ परंपरागत फसलों तक सीमित नहीं रही है। बदलत

01/01/1970

Related Posts

Short Details About